It was a wonderful day for Team India as skipper virat kohli slammed his 23rd test century at Trent bridge. Virat Kohli, who got out in nervous nineties in First Innings, scored their second Test hundred of the test series. Also, Kohli Surpassed Mohammed azharuddin for scoring most runs at English Soil. #IndiaVsEngland3rdTest, #kingkohli, #hardikpandya
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार हैं. तीसरे दिन के सबसे बड़े हीरो बिना शक के विराट कोहली रहे. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 23वां टेस्ट शतक लगाया. कोहली ने 197 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 शानदार चौके लगाए. जी हाँ, कोहली के बल्ले से सीरीज का दूसरा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक निकला. आपको बता दें, पहली पारी में भी विराट कोहली ने 97 रन बनाए थे. लेकिन, तब वह नर्वस नाइंटीज पर आउट हो गये थे. लेकिन, पहली पारी की बची हुई कसर कोहली ने दूसरी पारी में पूरी कर दी.